वकील नियुक्त, वाद दायर
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भोपाल में एसिड अटैक की शिकार कॉलेज शिक्षिका शैलजा नामदेव को इंसाफ दिलाने के लिए नामदेव समाज ने कमर कस ली है। नामदेव विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव मेहर ने शैलजा को 3 लाख रुपए तत्काल नकद सहायता दिलाने और नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कराने के लिए मध्यप्रदेश के जाने-माने वकील यश विद्यार्थी को हायर किया है। इनके जरिए न्यायालय में वाद दायर किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एसिड अटैक पीडि़ता को तत्काल 3 लाख की सहायता दिलाने व नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी होनी चाहिए। पिछले दिनों समाज के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पीए से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। इसके अलावा समाज के विभिन्न प्रतिनिधिमंडल इस सिलसिले में राज्य के कई मंत्रियों व अधिकारियों से मिल चुके हैं। इसी कड़ी में प्रदेशाध्यक्ष मेहर भी लगातार प्रयास में जुटे हैं। अब उन्होंने शैलजा को कानूनन उसका हक व इंसाफ दिलाने के लिए कानून का दरवाजा खटखटाया है। श्रीमती दुर्गा नामदेव समेत अन्य समाजजन ने मेहर के इस प्रयास की सराहना की है।
Check Also
ट्रिपल मर्डर: पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या
बिजनौर। खलीफा कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पति-पत्नी और बेटे …