जयपुर। हरियाणा के खिलाफ टीम राजस्थान की जीत में पुनीत यादव के शानदार शतक का बड़ा योगदान रहा। मैच जीतने के लिए मिले 158 रनों के लक्ष्य को टीम राजस्थान ने यादव की शानदार नाबाद 107 रनों की शतकीय पारी व अपना पहला रणजी मैच खेल रहे मनेंदर सिंह के नाबाद 41 रनों की सहायता से 1 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाते हुए मैच में 9 विकेट से जीत प्राप्त की।
टीम के लिए पुनीत यादव नाबाद 107 व मनेंदर सिंह नाबाद 41 रनों का योगदान दिया। मैच में जीत प्राप्त करने पर टीम राजस्थान को 6 अंक प्राप्त हुए हैं।
टीम राजस्थान को अपना अगला रणजी मैच अपने घरेलू मैदान ( सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर) पर आगामी 1 दिसम्बर से 4 दिसंबर 2015 को उड़ीसा के विरुद्ध खेलना है। रणजी इलीट ग्रुप में अपना स्थान बनाए रखने के लिए टीम राजस्थान को उड़ीसा के विरुद मैच में बढ़त प्राप्त करना आवश्यक है।