ज्यूरिख। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोन मैसी ने मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार पांचवीं बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार ‘बैलन डी ओर’ जीता। हालांकि स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस पुरस्कार के लिए मैसी को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में मैसी यह पुरस्कार पाने में सफल रहे।
इससे पहले अर्जेंटीना के खिलाड़ी मैसी ने वर्ष 2009 से 2012 तक लगातार चार बार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार जीत हैं। इस बीच ब्राजील के स्टार और बार्सिलोना क्लब के लिए खेलने वाले नेमार एक बार फिर से इस पुरस्कार को पाने से चूक गए और तीसरे नंबर पर रहे।
इस मौके पर मैसी ने कहा कि रोनाल्डो ने पिछले दो वर्ष लगातार यह पुरस्कार जीता और इस बार यहां वापस आकर पुरस्कार जीतना मेरे लिए बहुत ही खास पल है। यह मेरा पांचवां पुरस्कार है जिससे जीतकर मैं बहुत खुश हूं। मैं हमेशा से इस पुरस्कार को जीतने की कोशिश करता हूं।
उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार के विजेता का चुनाव राष्ट्रीय टीमों के कोच, कप्तानों और पत्रकारों द्वारा वोट से चुना जाता है। मैसी को 41 फीसदी मतों के साथ यह पुरस्कार मिला जबकि रोनाल्डो को 28 फीसदी तथा नेमार को 8.0 फीसदी मत मिले।