पर्थ। आस्ट्रेलिया के गैर अनुभवी तेज गेंदबाज जोएल पेरिस का कहना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने को लेकर ‘नर्वस’ नहीं बल्कि बेहद उत्साहित हैं।
पेरिस ने कहा, ‘यदि मुझे भारत के खिलाफ खेलने का अवसर मिला तो मैं उसका लाभ उठाने की कोशिश करूंगा। मैं इसके लिए बेताब हूं। भारत के खिलाफ होने वाले सीरीज को लेकर मैं नर्वस बिलकुल नहीं हूं बल्कि उत्साहित हूं। महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना मेरे लिये शानदार अनुभव होगा। यदि मुझे टीम में खेलने का मौका मिलता है तो यह मेरे लिए यादगार क्षण होगा।’
23 वर्षीय पेरिस ने लिस्ट ‘ए’ के 13 मैचों में 24 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि यदि भारत की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करना है तो आस्ट्रेलिया को घातक गेंदबाजी करनी होगी।
आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा, ‘भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप मजबूत है। अगर हम सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करेंगे तो हमें इसके अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यह बहुत ही रोमांचक सीरीज होने वाली है और दोनों ही टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिलेगा। हम भारतीय टीम की चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार हैं और यदि मुझे मौका मिला तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करूंगा।’
Check Also
महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप, कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष BJP सांसद मुश्किल में
नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगट द्वारा भाजपा के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के …