पेरिस। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने ब्रिटेन के एंडी मरे को फाइनल मुकाबले में हराकर पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट का खिताब जीता। इस जीत के साथ जोकोविच ने इस साल का 10वां खिताब जीता जबकि उन्होंने अपने करियर का चौथा पेरिस मास्टर्स खिताब अपने नाम किया। सर्बिया के खिलाड़ी जोकोविच ने 90 मिनट में ही फाइनल मुकाबले में एंडी मरे को 6-2, 6-4 से सीधे सेटों में हराया।
जोकोविच के सामने मरे एक भी सेट जीत नहीं पाए। जोकोविच ने शानदार रिटर्न की बदौलत मरे को पहले सेट में 6-2 से हराया। वहीं मरे ने जोकोविच को दूसरा सेट जीतने से रोकने की कोशिश करते हुए चार गेम जीत गए लेकिन जोकोविच ने शानदार बैकहेंड का इस्तेमाल करते हुए छह अंक जीतकर दूसरा सेट 6-4 से जीता।
इस बीच, सर्बिया के जोकोविच जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस साल अमेरिकी ओपन, ऑस्ट्रेलिया ओपन आदि बड़े खिताब जीते हैं।