हरारे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत की युवा क्रिकेट टीम बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेगी। यदि भारत ऐसा करता है तो इस टीम पर यह उसकी तीसरी बार क्लीन स्वीप होगी।
टीम इंडिया दूसरा वनडे आठ विकेट से जीतकर 2-0 से सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है। पहला वनडे भारत ने नौ विकेट से जीता था। भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ष 2013 में पांच मैचों की वनडे सीरीज 5-0 से और वर्ष 2015 में तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी।
भारत यदि इस बार भी क्लीन स्वीप करता है तो यह उसकी जिम्बाब्वे पर लगातार तीसरी वनडे सीरीज क्लीन स्वीप होगी। धोनी की कप्तानी वाली युवा और कई गैर अनुभवी खिलाडिय़ों से सजी टीम ने अब तक पिछले दोनों मैचों में बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है।
हालांकि सबसे सफल गेंदबाजों को कहा जा सकता है जिसमें दोनों ही मुकाबलों में हर गेंदबाज ने विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की। कप्तान ने दूसरे मैच की जीत के बाद भी श्रेय गेंदबाजों को दिया था।
युवा खिलाडिय़ों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर अनुभव हासिल करने के लिहाज से अहम मानी जा रही इस सीरीज में अब तक कई खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं और उम्मीद की जा सकती है कि परिणाम के लिहाज से अहम नहीं रहे तीसरे मैच में धोनी कुछ बदलाव कर सकते हैं।
भारतीय कप्तान ने पहले दो वनडे मैचों में एकसमान अंतिम एकादश को जगह दी है और आखिरी मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में व्यापक बदलाव हो सकते हैं।
Check Also
महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप, कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष BJP सांसद मुश्किल में
नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगट द्वारा भाजपा के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के …