Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज एकता वर्ष 2017 में इतना जरूर कीजिए

नामदेव समाज एकता वर्ष 2017 में इतना जरूर कीजिए

namdev ekta
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
मध्यप्रदेश से नामदेव समाज एकता वर्ष 2017 अभियान का शंखनाद प्राकृतिक है। इसकी शुरुआत के लिए ईश्वर ने अचानक शब्द साकार किए हैं। निश्चित ही परमात्मा नामदेव समाज से कोई नेक कार्य कराना चाहता है।
क्यों न हम भी एक बार उस प्रभु की इच्छा को स्वीकार करें व समाज विकास में कदम बढ़ाएं।

add kamal

बंधुओं कुछ ज्यादा हमें नहीं करना है, बस खुद अपनी बिखरी हुई व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करना है।
-स्कूल छोड़ चुके खुद के बच्चों को पुन: आगे पढऩे की पहल करना है।
-अपनी दुकान चाहे सिलाई की हो या कपड़े की किराने की हो या कोई भी, उसमें नयापन लाना है। व्यवसाय बढ़ाने की कोशिश करना है।
-खुद के बेरोजगार बच्चों को योग्यता अनुसार नौकरी या धंधा करने की पहल करना है।

-खुद अपने परिवार का रहन-सहन नेक व व्यवस्थित करना है।

-अपने घर का दैनिक व्यवहार पति-पत्नि व बच्चों के बीच प्रेम पूर्ण करना होगा।

-घर के बुजुर्गों की देखरेख करना व साफ सुथरे माहौल में रखना। उन्हें अपने बच्चों की तरह प्रेम स्नेह व उपहार समय समय पर देना।
कभी-कभी कंधे पर हाथ रखकर समाज के बीच से आदर व सेवा भाव से घुमाना। कभी-कभी खुद की परेशानी के हल के लिए गंभीरता से सलाह लेना। भले ही हम खुद उसका हल निकाल सकते हैं।

-घर में स्वच्छता का व पड़ोस मे व्यवहार का अच्छा प्रदर्शन करना।

-अपने आसपास का वातावरण अच्छा बनाने का हर संभव प्रयास करना।

-बड़ों की मर्यादा व छोटों से प्रेम करना।

-धीरे-धीरे विकास पथ पर चलना ही समग्र विकास है।

-जो जहां शासकीय पद पर है, अपने प्रभाव से समाज को अवसर देने का अनुपम उपकार शुरू करें।

-जो भी बंधु जिस कार्य को करते हैं उसे अच्छे से लगन से करें।

बस हम अच्छे बनें
जैसे
अच्छे बेटा बेटी

अच्छे पति पत्नि
अच्छे मां पिता
अच्छे दुकानदार
अच्छे व्यवसायी
अच्छे नागरिक
अच्छे पड़ोसी
अच्छे अधिकारी
अच्छे परिजन

बस जो भी है, अच्छे बने तो
घर को मंदिर व धरती को स्वर्ग बनने से कोई नहीं रोक सकता।
वर्ष 2017 नामदेव समाज एकता व विकास को सफल बनाना आपको खुद का विकास करना है, माध्यम व तरीका कुछ भी हो आगे आएं

ramkumar namdev
-रामकुमार नामदेव नर, नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश

 

यह भी पढ़ें

नामदेव समाज के राष्ट्रीय संगठन का 11 सितम्बर को पुष्कर में होगा सूत्रपात

goo.gl/iRarWr

 

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *