कनाडा। कनाडा की रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने चार लोगों को उपग्रह तकनीक चुराने के आरोप में गिराफ्तार किया। इनमें एक अमेरिकी, एक ब्रितानी और दो कनाडाई शामिल हैं। इन पर संवेदनशील उपग्रह तकनीक चुराने और फिर निर्यात नियमों का उल्लंघन करते हुए इसे चीन को बेचने का आरोप लगाया है। दो साल तक चली जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जांच में कनाडियन स्पेस एजेंसी, सेना, अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग और एफबीआई शामिल थे।
पुलिस के अनुसार इनमें से दो लोगों ने ओंटारियो के वाटरलू में अपने नियोक्ता टेलेडायने डाल्सा के पास से सेंसर चुराया। इसके लिए इन्होंने एक पूर्व कर्मचारी की सहायता ली थी। इसके बाद उन्होंने कनाडाई नियंत्रित वस्तु कार्यक्रम और अन्य नियमों का उल्लंघन करते हुए इसे दो चीनी कंपनियों को बेच दिया।
वहीं चौथा आरोपी इस योजना में संलिप्त एक चीनी कंपनी के लिए काम करता है। आरसीएमपी ने एक बयान में कहा कि यह माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स तकनीक अंतरिक्षीय उपग्रह में इस्तेमाल के लिए थी।