जयपुर। प्रदेश में आरोग्य राजस्थान अभियान के तहत एक दिसम्बर 2015 से 31 मार्च 2016 तक ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगेंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 46 हजार से अधिक आशा सहयोगिनियां ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर ई-हैल्थ कार्ड बनाने के लिए सर्वेक्षण फार्म भरवाए जा रहे हैं। यह कार्य एक अक्टूबर से प्रारंभ किया गया है।
अतिरिक्त मिशन निदेशक नीरज.के. पवन ने बताया कि आशा सहयोगिनियां अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वे कर रही हैं। इस सर्वे में 45 बीमारियों का सर्वे किया जा रहा है।
इसके बाद स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बीमारों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। रेफर योग्य मरीजों को बड़े अस्पताल रेफर किया जाएगा।