Breaking News
Home / breaking / सेवा भारती ने किया सरकारी स्कूलों की प्रतिभाओं का सम्मान

सेवा भारती ने किया सरकारी स्कूलों की प्रतिभाओं का सम्मान

sewa-bharti
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। छोटी-छोटी बस्तियों के बच्चों को शिक्षा-दीक्षा के समर्पित सेवा भारती ने रविवार को सरकारी स्कूलों की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाही की। सूचना केन्द्र में आयोजित समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया।

add
महानगर प्रचार मंत्री प्रदीप मंघानी ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि समारोह में सरकारी विद्यालयों के 10 वीं व 12 वी कक्षा के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सेवा भारती विभाग मंत्री रामचरण बंसल, अध्यक्ष मोहन सिंह यादव, मंत्री प्रदीप शर्मा, सहमंत्री दिनेश अग्रवाल, महानगर कार्यकारिणी शिवशंकर राणा, श्रीमती रजनी बघेल, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी. एस. रावत, विशिष्ट अतिथि मुकेश मिश्र व कार्यक्रम अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद सेवा बस्ती की बालिकाओं ने गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने प्रतिभाओं को इसी प्रकार मेहनत कर आगे बढऩे का मार्गदर्शन दिया। अजमेर के सभी विद्यालयों के 10 वीं व 12 वीं में मेरिट स्तर पर प्रथम आने वाले 116 बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिया गया। सेवा भारती की कर्मस्थली विभिन्न बस्तियों की महिला मंडलियों के बीच भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली मंडलियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिया गया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *