चित्तौडगढ़। सेना भर्ती कार्यालय कोटा द्वारा 19 से 28 फरवरी तक अजमेर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के आठ जिलों के लिए होने वाली सेना भर्ती के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। सेना के विभिन्न पदों के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए 4 फरवरी 2016 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। सेना में भर्ती के लिए युवाओं को फिटनेस साबित करनी होगी। उन्हें 1.6 किलो मीटर दौड़, 6-10 बीम, 9 फीट खड्डा एवं टेड़ा-मेड़ा बैलेन्स आदि शारीरिक दक्षता साबित करनी होगी। इस बार आवेदन ऑनलाइन ही लिए जा रहे है। अभ्यर्थी भारतीय सेना की वैबसाइट पर आवेदन कर सकते है। सैनिक सामान्य ड्यूटी पद के लिए 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक के युवा आवेदन के पात्र है। शेष पदों के लिए 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष तक की आयु के युवा पात्र होंगे।
Check Also
पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे
देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …