पीपा क्षत्रिय महासभा की बैठक आयोजित
जोधपुर। अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक पावटा बी रोड स्थित मीरा बाग में आयोजित की गई। बैठक में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों के साथ ही जोधपुर, बीकानेर, नागौर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, पाली, जालोर तथा सिरोही के लोगों ने भी भाग लिया। बैठक में सर्व प्रथम महासभा की स्थानीय इकाई द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा साफा पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके बैठक को संबोधित करते महासभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश बडग़ूजर ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। हमें समाज विकास के कार्यों में संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने जोधपुर इकाई का आभार प्रकट करते कहा कि यहां के लोग अत्यन्त ही जागरूक तथा संगठित हैं। उन्होने कहा कि सभी लोग महासभा से जुड़ कर समाज विकास के कार्य में भागीदार बने। इस अवसर पर एडिश्नल एडीएम छगनलाल गोयल ने कहा कि समाज का सही विकास तभी होगा, जब हम संत पीपाजी महाराज द्वारा बताए हुए मार्ग को अंगीकार करेंगे। उन्होने कहा कि व्यक्ति जब खुद को सुधार लेता है तो समाज का सुधार स्वत: ही हो जाता है। उन्होने कहा कि समयानुकूल समाज में शिक्षा की कमी है। इस तरफ ध्यान देने की महत्ती आवश्यकता है। संग्ठित हुए बिना कहीं कोई सुनवाई नही है। बैठक को संबोधित करते दशरथ सोलंकी ने कहा कि हमारा समाज आज भी शिक्षा, राजनीति तथा आर्थिक रूप से बहुत पीछे है। संगठन में ताकत है। हम एक दूसरे का सहयोग करके ही आगे बढ सकते हैं।
बैठक को पार्षद जयप्रकाश राखेचा, पदमसिंह गोयल, मोतीलाल राखेचा, अशोक गोयल, संजय सोलंकी, आसूलाल दैया, आज्ञाराम सोलंकी, विजय कुमार तंवर नेभी संबोधित किया। इस मौके भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। विश्नाराम गोयल ने स्वागत भाषण दिया। देवाराम परिहार, तेजाराम राखेचा तथा लालाराम भाटी ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया। महासभा के जिला प्रचार मंत्री राजेंद्र भाटी ने बताया कि सभा में महासभा द्वारा किए गए एवं चल रहे कार्यों तथा समाज के उत्थान और विकास पर सहित कईं विषयों पर चर्चा की गई। प्रदेशाध्यक्ष भीमराज राखेचा ने सभी का आभार प्रकटा।
Check Also
संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती पर किया हवन-पूजन
तुलसी विवाह समेत कई आयोजन रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ की जिला शाखा …