कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री शनिमहाराज आली का तीन दिवसीय मेला गुरूवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्रारंभ हुआ। । प्रबन्ध कार्यकारिणी के सचिव कालूसिंह ने बताया कि मेला मैदान में पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भजन गायक लेहरूदास एण्ड पार्टी अपने भजनों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सी.पी. जोशी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चित्तौडग़ढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, बेंगू विधायक सरेश धाकड़ जिला प्रमुख लीला जाट, डेयरी चेयरमेन बद्री लाल जाट थे। प्रात: शनिमहाराज मन्दिर के शिखर पर ध्वज चढ़ाकर मेले का विधिवत आगाज किया गया। इसी क्रम में 6 मई शुक्रवार को दीप इवेन्ट द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगें जिसमें जूनियर शाहरूख खान, जूनियर सन्नी देओल के साथ राजस्थानी नृत्यांगना रानी, चिंकी, पूजा सहित मुमंई के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 7 मई शनिवार को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें सरदार वाहे गुरू मुंमई, गजराज सिंह रतलाम, बलवन्त बल्लू ऋषभदेव, गोपाल धुरंधर नीमच सहित विख्यात कवित काव्य पाठ करेंगे।
Check Also
डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली
केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …