जयपुर/नई दिल्ली। सीकर के निर्दलीय विधायक नंद किशोर महरिया की बीएमडब्ल्यू कार से शुक्रवार की रात भीषण दुर्घटना हुई है। उनकी तेज़ रफ़्तार कार ने एक ऑटो में टक्कर मार दी जिसमें ऑटो पर सवार 6 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह बीएमडब्लू कार सीकर से विधायक नंद किशोर महरिया की है और हादसे के समय उनका बेटा सिद्धार्थ कार चला रहा था। हालांकि सिद्धार्थ ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा कि कार वो नहीं बल्कि उनका ड्राइवर चला रहा था। आरोपी सिद्धार्थ का कहना है कि ‘हम लोग आइसक्रीम खाने गए हुए थे। बारिश तेज़ हो रही थी और हम वापस आने लगे। तभी रास्ते में एक ऑटोरिक्शा सामने आ गया जिसमें लाइट्स नहीं थी। ड्रायवर ने उसको बचाने के लिए कार को मोड़ा लेकिन गाड़ी का राइड साइड ऑटो को लग गया और वह पलट गया। इसके बाद गाड़ी पीसीआर वैन से जा टकराई।’ सिद्धार्थ का कहना है कि ‘मैं और मेरा परिवार पीड़ित परिवारों की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं। हमारा ब्लड टेस्ट भी हुआ है, किसी ने भी शराब नहीं पी थी और डॉक्टरों ने रिपोर्ट भी तैयार की है।’ फिलहाल सिद्धार्थ पुलिस की हिरासत में है।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …