Breaking News
Home / जयपुर / राज्यपाल ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

राज्यपाल ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

kalyan singh

राज्य स्तरीय गणतंत्र समारोह बीकानेर के डा. करणींसिंह स्टेडियम में संपन्न
बीकानेर। गणतंत्र दिवस पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया गया। हर शहर-गांव में गणतंत्र दिवस की धूम रही। स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में ध्वजारोहण किया गया।
गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय मुख्य समारोह मंगलवार को बीकानेर के डा. करणींसिंह स्टेडियम मे मनाया गया। राज्यपाल कल्याणसिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को पदक एवं योग्यता प्रमाण.पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों ने कोरियोग्राफर भानू भारती के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

लगभग एक घंटे तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में 1200 विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। राजस्थान पुलिस द्वारा मोटर साइकिल प्रदर्शन किया गया। राजस्थान पुलिस के जवानेां ने पर्यावरण, रिसर्जेंट राजस्थान, सौर उर्जा उत्पान और पेरिस के एफिल टावर की प्रस्तुति मेाटर साइकिलों से दी। कार्यक्रम में सेना की और से बैग पाइपर बैंड की प्रस्तुति दी गई।

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *