अजमेर। देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, जातिगत भेदभाव, काला धन, साम्प्रदायिक दंगे, जनता की सेहत से खिलवाड़, आरक्षण, किसानों का शोषण जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर युवाओं के मन में पल रहा रोष अब सामने आने लगा है। इसी कड़ी में जन युवा शक्ति समिति, अजमेर ने आंदोलन शुरू करने का निर्णय किया है। इस आंदोलन का आगाज 20 दिसम्बर 15 को अजमेर से होगा।
समिति के अध्यक्ष कमल किशोर के मुताबिक 20 दिसम्बर को पटेल मैदान से यह आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने सभी शहरी व ग्रामीण युवाओं से इस दिन पटेल मैदान पहुंचने की अपील की है।
Check Also
पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे
देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …