जयपुर। मौसम का मिजाज आए दिन बदल रहा है। आसपास के क्षेत्रों में सोमवार अलसुबह अचानक मावठ से मौसम में ठंडक घुल गई है।
प्रदेशभर में मौसम ने दो दिन पहले से अचानक अपना रुख बदला और दिनभर पडऩे वाली गर्मी की जगह अचानक आसमान पर बादल छाने लगे। वहीं, सर्द हवाएं चलने से फिजां में ठंडक घुल गई है और विगत दो दिनों से प्रदेशभर में कोहरे का प्रकोप भी जारी है। रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और शाम के बाद से कई हिस्सों में कोहरा छाने के बाद हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग द्वारा अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं और बन रहे प्रति चक्रवात के कारण आज भी कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
बारिश व कोहरे की चादर के चलते पडऩे वाली ठंड का असर इस समय सीधा स्वास्थ्य पर हो रहा है। वहीं मावठे की बौछारों से गेहूं की फसलों को राहत मिल रही है और बादलों के छाने से चना और आलू की फसलें प्रभावित होने की संभावना बन रही है।
दो सप्ताह से दिनभर धूप के कारण होने वाली गर्मी के बाद शाम को हल्की ठंडक पड़ रही थी अचानक शनिवार से मौसम ने करवट ली और कोहरा छाने के साथ ही आसमान पर बादल भी छाने लगे हैं। ठंड जाते-जाते अपना रंग दिखा रही है। इस बार की ठंड दिसंबर के आखरी दिनों में ज्यादा रही उसके बाद गुम होने लगी थी। जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में फिर से लौटी ठंड अपना जलवा बिखेर रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार ठंड जनवरी के अंत तक ही महसूस होगी उसके बाद से गर्मी का मौसम आ जाएगा। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आई नमी वाली हवाएं एकसाथ मिलने से बनने वाले प्रति चक्रवात से बादल छा रहे हैं और बारिश के आसार बने हैं।