-आयोग ने 142 अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी की
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मोटर वाहन उप निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा, 2013 का परिणाम रिशफल कर नए सिरे से जारी कर दिया गया है। आयोग के अनुसार इस परीक्षा के साक्षात्कार उपरान्त परिणाम 18 सितम्बर 2015 को घोषित किया गया था। उक्त घोषित परिणाम के अन्तर्गत 144 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची एवं 70 अभ्यर्थियों की आरक्षित सूची जारी की गई थी। उक्त घोषित मुख्य सूची एवं आरक्षित सूची में अपात्र व केटेगरी परिवर्तन के फलस्वरूप 18 सितम्बर 2015 को घोषित परिणाम के अतिक्रमण में सम्पूर्ण परिणाम को रिशफल किया गया है। आयोग द्वारा 142 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से सफल घोषित किया है। परीक्षा परिणाम रोल नम्बर के क्रमानुसार वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा रहा है और प्रत्येक रोल नम्बर के सम्मुख कोष्ठक में अभ्यर्थी का योग्यताक्रम दर्शाया गया है। इन अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों का चयन स्पष्ट किये जाने के पश्चात् इनके नाम अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन), परिवहन विभाग, राजस्थान, जयपुर को अभिस्तावित कर दिये जावेंगे। अस्थाई चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक समुप्रयुक्तता की जांच (फिजिकल फिटनेस) नियमानुसार संबंधित विभाग द्वारा अपने स्तर पर ली जावेगी।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …