Breaking News
Home / अजमेर / माली समाज के 13 जोड़े बने हमसफर

माली समाज के 13 जोड़े बने हमसफर

wedding2
अजमेर। आजाद पार्क में शुक्रवार को अजमेर जिला माली सामूहिक विवाह समिति के तत्वावधान में माली समाज का बारहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोड़े परिणय सूत्रा में बंधे। इससे पहले दूल्हों की गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई। जो आजाद पार्क पहुंची और तोरण मारा और वरवधु ने वैवाहिक रस्में निभाई। सम्मेलन में मुख्य अतिथि टीकमचंद टांक थे तथा अध्यक्षता त्रिालोकचंद इंदौरा ने की। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी वासुदेव देवनानी, मंत्राी अनिता भदेल, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेडा व माली समाज के समस्त पार्षदगण फूल मंडी अध्यक्ष पूमनचंद मारोठिया, हनुमान प्रसाद कच्छावा, घनश्याम बनिष्ठिया, दिलीप गढवाल अािद ने वरवधु पक्ष को आशीर्वाद दिया। बाद में विदाई व आशीर्वाद समारोह आयोजित हुआ। समिति के अध्यक्ष घीसू गढवाल ने बताया कि नवदम्पतियों को आयोजन समिति की आेर से एक पांच ग्राम सोने का टीका, पायजेब व बिछुडी की जोडी, पलंग, रजाई गद्दा, बैडशीट, 21 बर्तन के अतिरिक्त समाज द्वारा दिए गए उपहार भेंट किए गए।

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *