Breaking News
Home / जोधपुर / मालगाड़ी के इंजन का पहिया टूटा, बड़ा हादसा टला

मालगाड़ी के इंजन का पहिया टूटा, बड़ा हादसा टला

train

जोधपुर। सर्दी के कारण गुरुवार सुबह फालना रेल खंड पर चलती हुई एक मालगाड़ी के इंजन का एक पहिया बीच में से टूट गया। लोको पायलेट ने समय रहते आपात ब्रेक लगाकर इस ट्रेन को रोक लिया। इस कारण हादसा होते-होते बच गया।

भगत की कोटी डीजल शेड का एक इंजन नंबर 12507 एक मालगाड़ी लेकर जा रहा था। फालना-बिरोलिया रेलवे स्टेशन के बीच आज सुबह इस इंजन का चार नंबर पहिये का एक बड़ा हिस्सा टूट कर अलग हो गया। पहिया टूटने के कारण इंजन के नीचे से आई जोरदार आवाज को सुन लोको पायलेट जसू ने आपात ब्रेक लगाकर मालगाड़ी की गति को नियंत्रित कर लिया। इसके बाद उन्होंने इसे रोक कर जांच की तो पता चला कि चार नंबर पहिये का बड़ा हिस्सा टूट कर गायब हो चुका है। इस कारण इस खंड पर थोड़ी देर के लिए रेल यातायात प्रभावित रहा। बाद में दूसरा इंजन भेज इस मालगाड़ी को वहां से आगे बढ़ाया गया। बताया जा रहा है कि सर्दी के कारण लोहे से बने पहियों में कई बार क्रेक आ जाते है। समय रहते इनकी जांच नहीं किए जाने के कारण ये रास्ते में टूट कर गिर गया।

पालनपुर-जोधपुर पैसेंजर का पहिया जाम

पालनपुर से चलकर जोधपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन के पहिये जाम होने के कारण गुरुवार को इसे बीच रास्ते में ही रद्द करना पड़ गया। पालनपुर से सुबह जल्दी चली यह ट्रेन आज भीलड़ी से एक स्टेशन आगे जैनाल तक पहुंची थी। उसके बाद यह आगे बढ़ ही नहीं पाई। इसके इंजन में खराबी मान पहले इंजन बदला गया। इसके बावजूद नहीं चलने पर की गई जांच में पता चला कि ट्रेन के पहिये जाम हो गए है। इस पर सभी सवारियों को वहीं पर उतार दिया गया। बीच रास्ते में उतारे जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पालनपुर-जोधपुर के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या 74838 रोज सुबह सवा चार बजे पालनपुर से रवाना होकर दोपहर डेढ़ बजे जोधपुर पहुंचती है। आज सुबह सवा छह बजे जैनाल रेलवे स्टेशन पर यह गाड़ी एक बार थमी तो वापस आगे नहीं बढ़ी। कई बार प्रयास किए जाने के बावजूद ट्रेन के आगे नहीं बढऩे पर यह माना गया कि इसके इंजन में खराबी है। इस पर दूसरा इंजन मंगवाया गया। दूसरा इंजन लगाने के बावजूद ट्रेन आगे नहीं बढ़ी। बाद में ट्रेन की जांच करने पर पता चला कि इसके पहिये जाम हो गए है। ऐसे में ट्रेन को आगे बढ़ा पाना संभव नहीं हो पाएगा। ऐसे में इस ट्रेन को यहीं पर स्थगित कर दिया गया। अब तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम को जोधपुर से वहां भेजा गया है।

 

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *