जोधपुर। आमजन को उनकी आवश्यक घरेलू सामान एक ही प्रांगण के नीचे उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मारवाड़ हस्तशिल्प उत्सव का आयोजन 20 से 29 नवंबर तक रावण का चबूतरा मैदान जोधपुर में आयोजित किया जाएगा।
इस उत्सव हस्तशिल्पियों व लघु उधोगो को प्रोत्साहित कर उनके निर्मित वस्तुए आमजन तक पहुंचाकर उनके व्यवसाय को उन्नत करना भी शामिल है।
मारवाड़ हस्तशिल्प उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल पारिक ने बताया कि सोमवार को मेला मैदान पर भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इसमें महापौर घनश्याम ओझा, सुभाष शर्मा, रतन शर्मा, अनोपाराम चौधरी, मनीष प्रसाद, मनोहर परिहार, जितेन्द्र अरोड़ा, सेठ सांवरिया नमकीन के बंटी, जीए.एस.आर. डिजे के सुरेन्द्र और चन्द्रा डिजीटल के राजकुमार और रिद्धी सिद्धी गजक के हिमांशु मौजूद थे।
जोधाणा पब्लिसिटी के निदेशक दिनेश गौड़ ने बताया कि मेले में मुख्य तौर पर सहारनपुर और जोधपुर का फर्नीचर, पानीपथ का हैण्डलूम, बधाई का कार्पेट, खुर्जा की क्रॉकरी, टेराकोटा के डेकोरेटिव आइटम, इलेक्ट्रोनिक डोम एप्लाईसेंज, प्रोपर्टी रियल स्टेट, रेडीमेड, जूते, चम्पल, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक, खिलौने, स्पोर्ट्स आइटम, चूर्ण, सौंफ, सुपारी, अचार मुरब्बे की 7 डोमो में 350 स्टालें लगाई जाएंगी।