Breaking News
Home / अजमेर / माता ज्ञान ज्योति का निर्वाण तिथि महोत्सव 18 से

माता ज्ञान ज्योति का निर्वाण तिथि महोत्सव 18 से

dharm-karm
अजमेर। माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम की संस्थापक सन्त माता ज्ञान ज्योति उदासीन का 18 वां निर्वाण तिथि महोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में 18 से 20 नवम्बर तक किशन गुरनानी मोहल्ला स्थित आश्रम परिसर में मनाया जाएगा। महोत्सव गद्दीनशीन सन्त माता गीता ज्योति के सान्निध्य में मनाया जाएगा।

आश्रम के उपाध्यक्ष एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया है कि कार्यक्रम में वेदान्त पर श्रीमद् भागवत गीता पर आधारित सत्संग प्रवचनों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर विभिन्न सन्त महात्माओं के सत्संग प्रवचन समेत गुरु पूजन आरती, भजन, प्रभु आराधना के भजन आदि कार्यक्रम होंगे।इस अवसर पर श्रीमद् भागवत गीता का अखण्ड पाठ साहब, गुरु ग्रंथ साहिब का भोग पाठ सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।

कार्यक्रम में संन्यास आश्रम दिल्ली के महामण्डलेश्वर स्वामी पुण्यानन्द महाराज, अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मण्डल के अध्यक्ष स्वामी अद्वैतानन्द सागर महाराज, सन्त माता गीता ज्योति एवं अन्य सन्त महात्माओं के वेदान्त पर आधारित सत्संग प्रवचन प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक और सांय 3 बजे से 6 बजे तक होंगे। 20 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ भोग एवं दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक आम भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा।

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *