Breaking News
Home / भीलवाड़ा / महाराणा जयंती पर कल सबसे बड़ा आयोजन हल्दीघाटी में

महाराणा जयंती पर कल सबसे बड़ा आयोजन हल्दीघाटी में

 

maharana pratap

maharana  pratap
राजसमंद। महाराणा जयंती पर कल सबसे बड़ा आयोजन हल्दीघाटी में होगा। इसमें केन्द्रीय गृहमंत्री भाग लेंगे।केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 7 जून को सायं 5:45 बजे गोगुन्दा हेलीपेड से बीएसएफ हेलीकॉप्टर द्वारा कालेड़ा हेलिपेड हल्दीघाटी( राजसमन्द) आएंगे और निर्धारित काय्रक्रमों में भाग लेंगे। जिला कलक्टर अर्चनासिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री 5.45 बजे से 6.40 बजे तक महाराणा प्रताप म्यूजियम, महाराणा प्रताप स्मारक एवं चेतक समाधी पर पुष्पांजली कार्यक्रम में भाग लेंगे । उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री इसके बाद सायं 6.45 बजे हल्दीघाटी से प्रस्थान कर सेमा ग्राम स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम पहुंचेंगे। वे सांय 7 बजे से 9 बजे तक सेमा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । इसके पश्चात केन्द्रीय गृहमंत्री सडक़ मार्ग से उदयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *