नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। समाज चाहे छोटा हो या बड़ा…उन्नति पथ पर बढऩे को अगर लालायित हो तो रास्ते खुद-ब-खुद निकल आते हैं। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है अजमेर जिले के बैरवा समाज ने।
केकड़ी क्षेत्र में बैरवा समाज ने अपने बच्चों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने में छात्रावास की जरूरत महसूस की है। इसके लिए अखिल भारतीय बैरवा महासभा तहसील शाखा की बैठक बुलाई। इसमें जमीन क्रय करने की राह निकली। समाजबंधुओं ने तय किया कि जो समाजबंधु सरकारी नौकरी में है, वह 11 हजार रुपए देगा। समाज के प्रत्येक घर यानी एक चूल्हे से 500 रुपए लिए जाएंगे। इसके अलावा समाज के प्रत्येक कारीगर, ट्रैक्टर मालिक व चालक से 1100 रुपए लिए जाएंगे। इससे एकत्र होने वाली राशि से छात्रावास की जमीन खरीदी जाएगी। बैठक में मौजूद सभी समाजबंधुओं ने इस निर्णय का स्वागत किया।