नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। मानसून की झमाझम बारिश अब कई जिलों में बाढ़ का सबब बन गई है। चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इधर मेवाड़ और हाड़ौती के कई जिले बाढ़ से घर चुके हैं। चित्तौड़ व भीलवाड़ा जलग्रहण क्षेत्र से भारी आवक के कारण मंगलवार सुबह बीसलपुर बांध के गेट खोल दिए गए। बनास नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
सुबह टोंक जिला कलक्टर महावीर प्रसाद शर्मा व पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन बांध पर पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद 3 गेट खोल दिए गए। बाद में इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। बांध का गेज 314.25 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। इससे पहले वर्ष 2014 में गेट खोलने पड़े थे।