Breaking News
Home / अजमेर / बीसलपुर बांध के 3 गेट खुले, कोटा बैराज भी कर रहे खाली

बीसलपुर बांध के 3 गेट खुले, कोटा बैराज भी कर रहे खाली

add kamalbeesalpur dam
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। मानसून की झमाझम बारिश अब कई जिलों में बाढ़ का सबब बन गई है। चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इधर मेवाड़ और हाड़ौती के कई जिले बाढ़ से घर चुके हैं। चित्तौड़ व भीलवाड़ा जलग्रहण क्षेत्र से भारी आवक के कारण मंगलवार सुबह बीसलपुर बांध के गेट खोल दिए गए। बनास नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

add
सुबह टोंक जिला कलक्टर महावीर प्रसाद शर्मा व पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन बांध पर पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद 3 गेट खोल दिए गए। बाद में इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। बांध का गेज 314.25 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। इससे पहले वर्ष 2014 में गेट खोलने पड़े थे।

 

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *