प्रतिभाओं का होगा सम्मान
बिलाड़ा। नामदेव छीपा समाज चार पट्टी की ओर से बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई जाएगी। बसंत पंचमी महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
बसंत पंचमी महोत्सव में इस बार नामदेव छीपा समाज बिलाड़ा की शैक्षिक प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
कोषाध्यक्ष घीसूलाल भाटी ने बताया कि गत वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को भामाशाह रामकिशोर परिहार पीपाड़ द्वारा स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए अंकतालिका की प्रतिलिपि एवं प्रतिभाशाली की फोटो 31 जनवरी तक जमा करानी होगी। अंकतालिका की प्रतिलिपि रामकिशोर परिहार बिलाड़ा, जगदीश मेड़तवाल बिलाड़ा, चेतन प्रकाश खमायचा जैतारण, राजेश पाटनेचा पाली, रामसा सोजत, चेतन सोलंकी ब्यावर, बाबूलाल मोरी कुशालपुरा, मुकेश फलौदी के पास जमा करा सकते हैं।
Check Also
संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती पर किया हवन-पूजन
तुलसी विवाह समेत कई आयोजन रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ की जिला शाखा …