अजमेर/जयपुर। राज्य में पिछले दो दिनों से बिगड़े मौसम ने शीतलहर के साथ सर्दी बढ़ा दी है। मौसम के पलटने के बाद मंगलवार शाम को अचानक बारिश के बाद हुई ओलावृष्टि से सर्दी शुरू हो गई। बुधवार को भी सुबह से ही मौसम बिगड़ा रहा।
दिन में धूप में तेजी नहीं दिखी। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। राज्य में कई जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। दोपहर बाद शीतलहर चलना शुरू हो गई। जिससे लोगों को दिसंबर-जनवरी जैसा माह महसूस होने लगा।
ठण्ड के कारण लोग ठिठुरते दिखाई दिए। सर्दी की दस्तक के साथ ही लोगों ने गर्म कपडे निकाल लिए। चुभन भरी ठण्डी हवा के चलने से लोग बेचैन दिखाई दिए। शाम ढलते ही शीतलहर तेज हो गई।
लोगों ने अपने घरों का जल्द ही रुख कर लिया। अचानक आई सर्दी से लोग बीमार भी होने लगे हैें। सर्दी के कारण बाजारों में चाट-पकौडी व चाय की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई।