जयपुर। विशेष पिछड़ा वर्ग के तहत गुर्जर समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर दो अक्टूबर को दिल्ली में पड़ाव डाला जाएगा। अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार ने पांच प्रतिशत आरक्षण के मामले में केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है जिस पर अमल के लिये केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गुर्जर समाज के लोग दो अक्टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर या रामलीला मैदान में पड़ाव डालेंगे। उन्होंने बताया कि संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने के बाद ही गुर्जरों को हक मिल सकता है, नहीं तो इस मामले में किये गए किसी भी निर्णय पर न्यायालय की तलवार लटकी रहेगी। विधुड़ी ने गुर्जर आंदोलन के दौरान हजारों गुर्जरों पर लगाए गए मुकदमों को वापस लेने, देवनारायण बोर्ड का गठन कर गुर्जर गांवों में विकास राशि खर्च करने की मांग की है।