Breaking News
Home / अजमेर / पुष्कर में अब युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी होगा

पुष्कर में अब युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी होगा

wedding1
नामदेव समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह 10 मार्च को
पुष्कर। संत नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान, पुष्कर की ओर से 10 मार्च को समाज के विवाह योगय युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन व विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पूर्व केवल सामूहिक विवाह सम्मेलन ही तय था। मगर सभी घटकों की मांग, समय की आवश्यकता आदि को देखते हुए 23 जनवरी को बैठक आयोजित कर परिचय सम्मेलन भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 28 फरवरी तक श्री नामदेव विट्ठल मंदिर, पुष्कर के मोबाइल नंबर 7597632355 पर संपर्क किया जा सकता है।

wedding2
सभी खापों के जोड़ें आमंत्रित
संत नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान पुष्करराज के बैनरतले 10 मार्च (फुलेरा दूज) को होने वाले नामदेव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में नामदेव समाज की चारों खापों छीपा गहलोत, टांक दर्जी, भावसार और रोहिल्ला समेत अन्य जोड़ों का पंजीयन कराया जा सकेगा। सम्मेलन के लिए जोड़ों का पंजीयन का कार्य जोरों पर है।
संस्थान के मंत्री प्रहलाद दौसाया ने बताया कि समिति के निर्णयानुसार विवाह व्यवस्था शुल्क प्रति पक्ष 11000 रुपए निर्धारित किया गया है। संस्था न्यूनतम ग्यारह जोड़ों का पंजीयन कर सरकारी सहयोग राशि दिलाने का प्रयास करेगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की कन्याओं के पंजीयन शुल्क की व्यवस्था भामाशाहों एवं गुप्तदान दाताओं के माध्यम से की जाएगी।
मंत्री दौसाया ने सभी नामदेव अनुयायियां से अपने क्षेत्र के वैवाहिक जोड़ों को तीर्थराज पुष्कर में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।
यहां करें संपर्क

7597632355

7737888941

9982114219

9829105801

9261145355

9461477337

9413395151

Check Also

संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती पर किया हवन-पूजन

तुलसी विवाह समेत कई आयोजन रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ की जिला शाखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *