दर्जनों जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
पुष्कर में परिचय सम्मेलन भी
अजमेर। नामदेव समाज के विभिन्न घटकों की ओर से फुलेरा दूज 10 मार्च को देशभर में कई जगह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। प्रमुख रूप से पुष्कर, जयपुर, जोधपुर व अहमदाबाद में विवाह सम्मेलन हो रहे हैं। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समाज के दर्जनों जोड़े हजारों समाजबंधुओं की मौजूदगी में अग्रि के समक्ष फेरे लेकर नवगृहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे।
पुष्कर : संत नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान, पुष्कर
10 मार्च को समाज के विवाह योगय युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन व विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पूर्व केवल सामूहिक विवाह सम्मेलन ही तय था। मगर सभी घटकों की मांग, समय की आवश्यकता आदि को देखते हुए परिचय सम्मेलन भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 28 फरवरी तक श्री नामदेव विट्ठल मंदिर, पुष्कर के मोबाइल नंबर 7597632355 पर संपर्क किया जा सकता है।
सभी खापों के जोड़ें आमंत्रित
संत नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान पुष्करराज के बैनरतले 10 मार्च (फुलेरा दूज) को होने वाले नामदेव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में नामदेव समाज की चारों खापों छीपा गहलोत, टांक दर्जी, भावसार और रोहिल्ला समेत अन्य जोड़ों का पंजीयन कराया जा सकेगा। सम्मेलन के लिए जोड़ों का पंजीयन का कार्य जोरों पर है।
संस्थान के मंत्री प्रहलाद दौसाया ने बताया कि समिति के निर्णयानुसार विवाह व्यवस्था शुल्क प्रति पक्ष 11000 रुपए निर्धारित किया गया है। संस्था न्यूनतम ग्यारह जोड़ों का पंजीयन कर सरकारी सहयोग राशि दिलाने का प्रयास करेगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की कन्याओं के पंजीयन शुल्क की व्यवस्था भामाशाहों एवं गुप्तदान दाताओं के माध्यम से की जाएगी।
मंत्री दौसाया ने सभी नामदेव अनुयायियां से अपने क्षेत्र के वैवाहिक जोड़ों को तीर्थराज पुष्कर में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।
यहां करें संपर्क
7597632355
7737888941
9982114219
9829105801
9261145355
9461477337
9413395151
जयपुर : अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा, जयपुर
10 मार्च को जयपुर में तेरहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सांगानेर प्रतापनगर कुम्भा मार्ग स्थित सेक्टर 11 के सामुदायिक भवन में होगा।
जोधपुर : श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज सेवा समिति, जोधपुर
जोधपुर में श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज सेवा समिति की ओर से सर्व नामदेव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मैन मंडोर रोड स्थित आलावत मैरिज पैलेस में सुबह 11.30 बजे से विवाह सम्मेलन की रस्में शुरू होंगी। विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत होंगे। अध्यक्षता पृथ्वीमेड़ा पंचग्व्य उत्पादन प्रा.लि. गौधाम पथमेड़ा के चेयरमैन जगदीश प्रसाद परिहार होंगे। इनके अलावा जोधपुर महापौर घनश्याम ओझा, देवरीधाम रतकुडिय़ा के महंत रमैयादास, पूर्व राजस्व मंत्री रामनारायण डूडी, बड़ौदा के पुलिस अधीक्षक सौरभ तोलम्बिया, राज्य के पूर्व उपनिदेशक अभियोजन प्रमोद कुमार वर्मा व मुंबई के जेएम जोशी गु्रप ऑफ कंपनीज के प्रोडक्शन मैनेजर दीनबंधु टांक विशिष्ट अतिथि होंगे।
अहमदाबाद : अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय ज्ञाति मंडल, अहमदाबाद
अहमदाबाद में 10 मार्च को आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन नेशनल हाईवे नंबर आठ स्थित बंसीधर पार्टी प्लॉट मंगलदीप पार्टी प्लॉट रबारी कॉलोनी चार रास्ता पर होगा।
सम्मेलन में पंजीयन के लिए वर पक्ष से 3101 रुपए व मंदिर के लिए 501 रुपए लिए जाएंगे। कन्या पक्ष से 2101 रुपए लिए जाएंगे। सम्मेलन में पंजीयन के लिए वर-वधू के अभिभावक 9898126026 व 9727573744 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।