Breaking News
Home / राजस्थान / पत्रकार 7 दिसम्बर को देंगे जंतर-मंतर पर धरना

पत्रकार 7 दिसम्बर को देंगे जंतर-मंतर पर धरना

protest
चित्तौडगढ़। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के आहृवान पर देशभर के सभी राज्य इकाइयों के पदाधिकारी 7 दिसम्बर को सुबह 11 बजे जंतर मंतर दिल्ली के प्रदर्शन स्थल पर विशाल धरना एवं प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन के लिए जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के 50 से अधिक पदाधिकारियों का दल भाग लेगा।

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) प्रदेश सचिव ललित मेहरा ने बताया कि पत्रकार सुरक्षा कानून के निर्माण तथा मीडिया काउंसिल व मीडिया आयोग के गठन की मांग करते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री को राष्ट्रीय नेतृत्व की अगुवाई में मांग पत्र दिया जाएगा।

इससे पूर्व निर्देशानुसार सभी राज्य इकाईयों ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिए हैं। सांसदों से भी इसके लिए सरकार को अपना अनुरोध पत्र देने हेतु अभियान चलाया गया है। सोशियल मीडिया व विभिन्न माध्यमों से पत्रकारों में जागरूकता पैदा कराने एवं सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का अभियान एनयूजेआई के आहृवान पर राष्ट्र स्तर पर किया जा रहा है।
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष नीरज गुप्ता, एनयूजेआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव ललित शर्मा, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुप्ता एवं पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजस्थान के राज्यपाल व राजस्थान के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करके एनयूजेआई के इस आहृन को गति दी है।

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *