Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज : सांगानेर, कोटा, मथुरा व पाली में होंगे सामूहिक विवाह सम्मेलन

नामदेव समाज : सांगानेर, कोटा, मथुरा व पाली में होंगे सामूहिक विवाह सम्मेलन

vivah-sammelan

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। सिर्फ दो महीने बाद एक बार फिर शहनाइयां बजेंगी, सेहरे सजेंगे और डोलियां उठेंगी। जी हां, देवउठनी एकादशी के साथ ही ब्याह शादियों का सीजन शुरू होगा। इस बार भी नामदेव समाज बंधु कई जगह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। प्रमुख रूप से सांगानेर (जयपुर), कोटा, पाली व मथुरा में 11 नवम्बर को विवाह सम्मेलन होंगे। इनमें सैकड़ों नामदेव युवक-युवतियां हमसफर बनेंगे।

add kamal
सांगानेर
जयपुर जिले के सांगानेर उपनगर में देवउठनी एकादशी पर 11 नवम्बर को नामदेव छीपा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति के तत्त्वावधान में यह सम्मेलन विट्ठल नामदेव नगर में होगा। इसमें पंजीयन शुल्क 16501 रुपए तय किया गया है। साथ ही भातियों के लिए 1501 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
संयोजक रामस्वरूप गोठरवाल ने बताया कि पंजीयन के लिए उनके मोबाइल नंबर 9352827629 सहित अन्य पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

कोटा
श्री नामदेव समाज नगर महासभा समिति, कोटा के बैनरतले देवउठनी एकादशी पर 11 नवम्बर को नामदेव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। संयोजक हंसराज नामा ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि कोटा नामदेव समाज के विवाह सम्मेलन का जनक रहा है। नगर महासभा की ओर से हर साल विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। अब तक हजारों जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। विगत वर्ष 24 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था। इस बार 11 जोड़ों का लक्ष्य है जो बढ़ भी सकता है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तरह इस बार भी प्रति पक्ष महज 1100 रुपए रजिस्टे्रशन रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है। बाकी तमाम व्यवस्थाएं नामदेव समाज हाड़ौती की तरफ से नि:शुल्क होगी।
मथुरा
गोहिल क्षत्रिय (छीपी) समाज, मथुरा की ओर से 11 नवम्बर को देवउठनी एकादशी पर द्वितीय पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। आयोजन मसानी-सरस्वती कुंड रोड स्थित हनुमान वाटिका में होगा।
कार्यक्रम के तहत 10 नवम्बर को सुबह गणेश पूजन व शाम 4 से 6 बजे तक मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह होगा। रात 8 बजे समिति की बैठक होगी। अगले दिन 11 नवम्बर को सुबह 10 से 12 बजे तक सामूहिक निकासी, दोपहर 1 से 3 बजे तक पाणिग्रहण समारोह व शाम 4 बजे आशीर्वाद समारोह होगा।
विवाह के लिए समिति की ओर से प्रति पक्ष 11 हजार रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाएगा। इसके लिए 20 अक्टूबर से पहले पंजीयन कराना होगा।
संत नामदेव (छीपी) सेवा समिति मथुरा के अध्यक्ष राकेश बोहरेजी, महामंत्री विपिन कुमार जिठाना, कोषाध्यक्ष मनोज राजोरिया तथा ठाकुर दाऊजी महाराज मंदिर ट्रस्ट बैरागपुरा, मथुरा के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद व प्रधान मंत्री मोहनलाल मामू ने ज्यादा से ज्यादा समाजबंधुओं से इस आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है।

झूंठा पाली
पाली जिले में स्थित झूंठा कस्बे में नामदेव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन व मंदिर भवन उद्घाटन समारोह 11 नवम्बर में आयोजित होगा। सम्मेलन के लिए 1 अक्टूबर तक पंजीयन कराया जा सकेगा। अध्यक्ष चेतन खमायच ने बताया कि न्यूनतम 11 जोड़े व अधिकतम कितने भी हो सकत हैं। अब तक 7 जोड़े लगभग तय हो गए हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर तय की गई है। प्रति पक्ष 5151 रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाएगा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *