कवि सम्मेलन व पाटोत्सव भी मनाया जाएगा
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा के तत्त्वावधान में विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन अगले माह दिसम्बर में आयोजित किया जाएगा।
समाज के शिवप्रसाद बुलिया, गोविंद तोलम्बिया, मुन्नालाल ऊंटवाल व मनोहरलाल छापरवाल ने बताया कि विद्युत नगर स्थित संत नामदेव भवन में तीन दिवसीय आयोजन के तहत कई कार्यक्रम होंगे।
पहले दिन रविवार 4 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से युवक-युवती पंजीयन शुरू होगा। सुबह 11.15 बजे परिचय सम्मेलन शुरू होगा।
अगले दिन 5 दिसम्बर को रात 8 बजे विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई ख्यातिप्राप्त कविगण अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
तीसरे दिन मंगलवार 6 दिसम्बर को विट्ठल नामदेव मंदिर का पाटोत्सव मनाया जाएगा। इसमें सुबह 9 बजे अभिषेक, 10 बजे हवन, दोपहर 12.30 बजे छप्पन भोग अर्पण किया जाएगा। महाआरती के बाद दोपहर 1.15 बजे महाप्रसादी का वितरण होगा।
बुलिया ने बताया कि परिचय सम्मेलन में पंजीयन के लिए युवक-युवती के अभिभावक उनका पासपोर्ट साइज का फोटो अवश्य लेकर आएं। साथ ही बाहर से आने वाले समाजबंधु निम्न समाजबंधुओं को उनके मोबाइल नंबरों पर पूर्व सूचना दे सकते हैं, ताकि भोजन, आवास की उचित व्यवस्था की जा सके।
संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें