Breaking News
Home / धर्म-कर्म / नामदेव समाज का गौभक्ति समागम 31 जनवरी को

नामदेव समाज का गौभक्ति समागम 31 जनवरी को

cowcow1
सिरोही। अखिल भारतीय सर्व नामदेव गौ सेवा समिति की ओर से मनोरमा गौ लोक तीर्थ नंदगांव, तहसील रेवदर (सिरोही) में 31 जनवरी को गौभक्ति समागम आयोजित किया जाएगा। इसमें गौभक्तों को चित्तौडग़ढ़ के संत शीतल बाबा महाराज का सान्निध्य प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस अनिल कुमार टांक होंगे व अध्यक्षता अखिल भारतीय नामदेव महासंघ के अध्यक्ष इंद्रमल परिहार करेंगे। अखिल भारतीय विट्ठल नामदेव फाउंडेशन अध्यक्ष सुरेश चंद बाटू जयपुर, हरियाणा के पूर्व मंत्री सत्यवीर वर्मा, मसूदा अजमेर उपखंड अधिकारी डॉ.अनुपमा, राजस्थान प्रांतीय नामदेव छीपा समाज महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेमसुख कांकरवाल, नामदेव समाज सेवा समिति मेवाड़-क्षेत्र के संरक्षक कैलाश चंद बुला उदयपुर, नामदेव समाज सेवा समिति मेवाड़ के अध्यक्ष सुरेश चंद मेहर, बारसाधाम अध्यक्ष सीताराम टांक पाली, फलौदी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अगरचंद भाटी, जालोर के जिला कोषाधिकारी दशरथ सोलंकी, सुमेरपुर के मूलचंद गहलोत, मालपुरा टोंक के महावीर नामा, जोधपुर के मोहनलाल तोलम्बिया, सत्यनारायण परिहार, विष्णु टांक एवं राजेश परिहार, पाली से बालकिशन देवड़ा, फलौदी से राधेश्याम भाटी, गुडा से ओमप्रकाश सणेचा, किशनगढ़ से रामस्वरूप बरणिया, तिरूपति से नरपत डूंगरी आदि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
ये होंगे कार्यक्रम
गौभक्ति समागम सुबह 9 बजे शुरू होगा। 10.30 बजे से 11.30 बजे तक गौशाला दर्शन एवं भ्रमण होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक भोजन प्रसादी होगी। दोपहर 2 बजे से गौभक्ति समागम के तहत अतिथियों का उद्बोधन होगा।
गौकृपा महोत्सव की कड़ी में आयोजन
गौभक्ति समागम का आयोजन 8 अपे्रल से 16 अपे्रल तक मनाए जाने वाले गौकृपा महोत्सव के तहत किया जा रहा है।
गौभक्तों के बलिदान को किया जाएगा याद
स्वतंत्र भारती में गौभक्तों के बलिदान के 50 वें (सन् 1990) वर्ष की पूर्व संध्या पर मथमेड़ा गौधाम महातीर्थ की ओर से देशभर में पहली बार संतों के सान्निध्य में गौकृपा महोत्सव मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में नंदगांव में गौभक्ति समागम आयोजित किया जा रहा है।

Check Also

संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती पर किया हवन-पूजन

तुलसी विवाह समेत कई आयोजन रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ की जिला शाखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *