लापरवाही का आरोप
झुंझुनूं। झुंझुनूं के जनाना अस्पताल में महिला चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाले चूरू के रतनगढ़ में पुलिस कांस्टेबल है।
कांस्टेबल राजगढ़ के कालाना टीबा निवासी अजीत ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी हैकि उसका ससुराल मंडे्रला के पास बजावा में हैं जहां पर उसकी पत्नी फिलहाल रह रही थी। चार अक्टूबर को उसे प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर उसे झुंझुनूं के जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह अक्टूबर की रात को उसे प्रसव पीड़ा हुई और प्रसव के दौरान होने वाला दर्द उठा तो उन्होंने डॉ. सुजाता को फोन कर बुलाया। लेकिन घंटों तक डॉक्टर आई नहीं और नर्सिंग स्टाफ ने ही प्रसव करवाने की कोशिश की।
लेकिन मामला बिगड़ गया। किसी ने उसकी पत्नी को संभाला नहीं।आनन फानन में उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां ऑपरेशन से दो बच्चियां हुईजिसमें एक मृत थी और दूसरी की हालत भी खराब थी। दो दिन बाद आठ अक्टूबर को उसे भी सीकर रैफर किया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। अभी तक उसकी पत्नी की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं डॉ.सुजाता ने किसी भी प्रकार की लापरवाही से इंकार किया है और कहा कि मरीज को रैफर किया गया था।इसके बाद क्या हुआ।उन्हें नहीं पता। बहरहाल, इस घटना के बाद एक बार फिर सरकारी अस्पतालों की हालत और व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में आ गई हैं।