Breaking News
Home / breaking / नवरात्र में जन्मी जुड़वा बच्चियां, मगर बच नहीं सकीं

नवरात्र में जन्मी जुड़वा बच्चियां, मगर बच नहीं सकीं

body

लापरवाही का आरोप
झुंझुनूं। झुंझुनूं के जनाना अस्पताल में महिला चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाले चूरू के रतनगढ़ में पुलिस कांस्टेबल है।

add-godreg
कांस्टेबल राजगढ़ के कालाना टीबा निवासी अजीत ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी हैकि उसका ससुराल मंडे्रला के पास बजावा में हैं जहां पर उसकी पत्नी फिलहाल रह रही थी। चार अक्टूबर को उसे प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर उसे झुंझुनूं के जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह अक्टूबर की रात को उसे प्रसव पीड़ा हुई और प्रसव के दौरान होने वाला दर्द उठा तो उन्होंने डॉ. सुजाता को फोन कर बुलाया। लेकिन घंटों तक डॉक्टर आई नहीं और नर्सिंग स्टाफ ने ही प्रसव करवाने की कोशिश की।

add
लेकिन मामला बिगड़ गया। किसी ने उसकी पत्नी को संभाला नहीं।आनन फानन में उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां ऑपरेशन से दो बच्चियां हुईजिसमें एक मृत थी और दूसरी की हालत भी खराब थी। दो दिन बाद आठ अक्टूबर को उसे भी सीकर रैफर किया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। अभी तक उसकी पत्नी की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं डॉ.सुजाता ने किसी भी प्रकार की लापरवाही से इंकार किया है और कहा कि मरीज को रैफर किया गया था।इसके बाद क्या हुआ।उन्हें नहीं पता। बहरहाल, इस घटना के बाद एक बार फिर सरकारी अस्पतालों की हालत और व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में आ गई हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *