सरवाड़। अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे में रविवार को जगत शिरोमणी नामदेव मंदिर का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया
गया। मंदिर के सेवादार ने हालांकि कार्यक्रम को लेकर नामदेव समाज के लोगों को धमकी दे रखी थी, इसके बावजूद बड़ी संख्ख्या में समाजबंधु समारोह में उपस्थित हुए।
समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद छीपा ने बताया कि पाटोत्सव में महिलाओं ने भजन व मंगल गीत गाए व भगवान की विशेष पूजा की गई। महाआरती के बाद भोग लगाया गया। खास बात यह रही कि पाटोत्सव में अन्य समाजों के श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया।
ये थे मौजूद
पाटोत्सव में समाज ट्रस्ट अध्यक्ष छीपा समेत गोपाल छीपा, प्रेमचंद टेलर, महावीर प्रसाद छीपा, विट्ठल छीपा, सूर्यप्रकाश
छीपा, कालू छीपा, सत्यनारायण, अनिल कुमार, गणपत छीपा, श्रीकिशन छीपा, रामू टेलर, एस.कुमार टेलर, बंटी छीपा, मोनू छीपा, नेमीचंद छीपा आदि मौजूद थे।
यह है विवाद
अध्यक्ष छीपा ने दो दिन पहले थाने में शिकायत देकर मंदिर के सेवादार महावीर शर्मा के खिलाफ शांतिभंग की धमकी देने का आरोप लगाया।
शिकायत में बताया कि महावीर ने नामदेव समाज के लोगों को मंदिर में घुसने पर देख लेने की धमकी दे रखी है। महावीर व उसके परिजन मंदिर को हड़पना चाहते हैं।
इसीलिए वे मंदिर में लगी तस्वीरें इधर-उधर फेंककर देवताओं का अपमान करते हैं। पिछले साल तो उन्होंने पाटोत्सव में आई नामदेव समाज की महिलाओं का अपमान भी किया था।
उन्होंने पुलिस से आरोपी सेवादार व उसके परिजन को पाबंद करने की मांग की थी ताकि इस बार पाटोत्सव शांतिपूर्वक मनाया जा सके।