उदयपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में उदयपुर तेरापंथ युवक परिषद की ओर से किशोर मंडल का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार से अणुव्रत चौक स्थित बिजौलिया हाउस तेरापंथ भवन में आरंभ हुआ।
तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि अधिवेशन में देश के कोने-कोने से एक हजार से अधिक किशोर हिस्सा ले रहे हैं। ध्वजारोहण अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष बी. सी. भलावत ने किया। परिषद के मंत्री अजीत छाजेड़ ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन 16 मई को सुबह 7 बजे फतहसागर की पाल पर नशामुक्ति के लिए दौड़ का आयोजन किया जाएगा। समापन रविवार शाम तेरापंथ भवन में ही होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी होंगे। अध्यक्षता भारतीय जैन संघटना के महामंत्री राजेन्द्र लुंकड़ करेंगे।
Check Also
50 रुपए एंट्री फीस वसूली से बिदक रहे पुष्कर के मेलार्थी
रेतीले धोरों पर नेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल से लोगों ने बनाई दूरी पुष्कर। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त …