जयपुर। गर्मी और लू के थपेड़ों से मरुधरा वासियों को 26 जून से पहले राहत नहीं मिलने वाली है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में 26 जून तक मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई गई है। इस समय मारवाड़ सहित पूरा प्रदेश गर्मी और लू की चपेट में आया हुआ है। कल बादलों के छाने के बाद आज आसमान बिल्कुल साफ रहा। ऐसे में फिर से समूचा मारवाड़ प्रचंड गर्मी झेल रहा है। मारवाड़ में जुलाई के प्रथम सप्ताह में मानसून आने की संभावना है। इससे पहले मानसून से पूर्व की बारिश से गर्मी और लू से राहत मिल सकती है। मंगलवार को चिलचिलाती धूप ने जोधपुर वासियों को परेशान किए रखा। बाड़मेर और जैसलमेर वासियों का तो इस गर्मी से जीना दूभर हो गया है।
Check Also
यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज
मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …