Breaking News
Home / breaking / कोटा में 13 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन, सिर्फ 1111 रुपए में होंगे पीले हाथ

कोटा में 13 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन, सिर्फ 1111 रुपए में होंगे पीले हाथ

vivah-sammelan
 नामदेव समाज का विवाह सम्मेलन 11 नवम्बर को
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव समाज-समाज हितैषी सभा व नगर महासभा समिति, कोटा के बैनरतले देवउठनी एकादशी पर 11 नवम्बर को नामदेव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। विवाह सम्मेलन का आयोजन खेड़ा रसूलपुर चौराहा, कैथून रोड, कोटा पर होगा।

add

अध्यक्ष लक्ष्मीचंद अजमेरा व संयोजक हंसराज नामा ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि कोटा नामदेव समाज के विवाह सम्मेलन का जनक रहा है। नगर महासभा की ओर से हर साल विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। अब तक हजारों जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। विगत वर्ष 24 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था। इस बार 11 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया था जो 13 तक पहुंच गया। अब रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है। गत वर्ष की तरह इस बार भी प्रति पक्ष महज 1111 रुपए रजिस्टे्रशन फीस ली गई है। बाकी तमाम व्यवस्थाएं नामदेव समाज हाड़ौती की तरफ से नि:शुल्क होगी। सम्मेलन में वधू को सोने का टिकला, लोंग व चांदी की बिछिया, चुटकी तथा आवश्यक घरेलू सामान दिया जाएगा।

namdev-news-com1
यह रहेगा कार्यक्रम
11 नवम्बर
सुबह 9 बजे देव विमान शोभायात्रा (खेड़ा रसूलपुरा से विवाह स्थल तक)
सुबह 10 बजे विनायक स्थापना व माता पूजन, सर्वदेव पूजन, गायत्री यज्ञ मंडल, मौसाला
दोपहर 3 बजे पाणिग्रहण संस्कार, आशीर्वाद समारोह व विदाई

 

सांगानेर में नामदेव समाज के 50 से ज्यादा जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह goo.gl/da6uH8

 मथुरा में छीपी समाज के 9 जोड़े तय, 15 का लक्ष्य, विवाह सम्मेलन 11 नवम्बर को goo.gl/Eu43Ee

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *