Breaking News
Home / जयपुर / कर्मचारियों और पेंशनर्स को आसानी से मिलेगा इलाज

कर्मचारियों और पेंशनर्स को आसानी से मिलेगा इलाज

doctor

जयपुर। राज्य सरकार ने अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों में उपचार की राह और भी आसान कर दी है। जहां पहले निजी अस्पताल में उपचार कराने पर मरीजों को केवल 60 फीसदी भुगतान होता था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 80 फीसदी कर दिया गया है। इससे अधिकारी, सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स आसानी से इन अस्पतालों में उपचार करा सकेंगे।

वित्त विभाग की ओर से गठित हैल्थ बेनिफिशरी एडवायजरी कमेटी की बीते दिनों बैठक हुई। बैठक में निजी अस्पतालों में उपचार की पुर्नभरण राशि को लेकर मंथन हुआ। अधिकारियों का कहना है कि निजी अस्पतालों और एसएमएस अस्पताल में उपचार कराने पर पुर्नभरण राशि कम थीए वहीं अब इसे बढ़ा दिया गया है।

पहले अधिकृत निजी अस्पतालों में उपचार कराने पर मरीज को सीजीएचएस रेट के हिसाब से भुगतान होता थाए लेकिन वह कम होता था। बैठक में सभी पैकेज के पुर्नभरण की राशि सीजीएस रेट के हिसाब से 80 फीसदी पुनर्भरण की व्यवस्था की गई है ताकि अधिकारीएकर्मचारी और पेंशनर्स आसानी से निजी अस्पतालों में उपचार करा सकें। इसके साथ ही बैठक में यह भी तय हुआ कि सामान्य बीमारियों के सीजीएसएस पैकेज नहीं है तो उन बीमारियों के उपचार पर खर्च की गई राशि का 90 फीसदी पुर्नभरण होगा।

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *