उदयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा कनिष्ठ न्यायिक सहायक एवं लिपिक गे्रड-द्वितीय सीधी भर्ती परीक्षा रविवार को प्रदेश के सात सम्भागीय मुख्यालयों पर आयोजित हुई। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां चाक-चौबंद थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कच्छवाह ने बताया कि उदयपुर में इन पदों की आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर सभी परीविक्षकों एवं परीक्षकों को ट्रेनिंग दी गई । उदयपुर में 61 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए जहां पर परीक्षा आयोजित हुई। करीब 20 हजार प्रतिभागी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए।
Check Also
पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे
देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …