नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। जयपुर जिले के सांगानेर उपनगर में देवउठनी एकादशी पर 11 नवम्बर को नामदेव छीपा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति के तत्त्वावधान में यह सम्मेलन विट्ठल नामदेव नगर में होगा। इसमें पंजीयन शुल्क 16501 रुपए तय किया गया है। साथ ही भातियों के लिए 1501 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
संयोजक रामस्वरूप गोठरवाल ने बताया कि पंजीयन के लिए उनके मोबाइल नंबर 9352827629 सहित अन्य पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।
गौरतलब है कि जयपुर जिले में काफी संख्या में नामदेव छीपा परिवार निवास करते हैं। सांगानेर और बगरू में समाज के लोग बहुतायत में हैं जो छपाई कार्य से जुड़े हैं। जयपुर, सांगानेर व बगरू के समाजबंधुओं के बीच आपसी सहमति है जिसके तहत तीनों जगह क्रमबद्ध तरीके से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होते हैं। पिछले साल जयपुर में 22 दिसम्बर को विवाह सम्मेलन हुआ था। इस बार सांगानेर में होगा तो अगले साल बगरू में।
पिछले साल जयपुर में हुए विवाह सम्मेलन का कवरेज पढऩे के लिए क्लिक करें
श्री नामदेव छीपा समाज : 51 दूल्हों ने मारा तोरण
goo.gl/Lbc6vO
राजधानी में झलकी लोक संस्कृति, नामदेव मेले का माहौल
goo.gl/FJc7fL
इस साल कहां-कहां होंगे सम्मेलन, पढऩे के लिए क्लिक करें