बीकानेर । शहर की बीस सेठियां गली में एक इलेक्ट्रोनिक शोरूम में बुधवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और बेकाबू हो गई। इस दौरान शोरूम में फ्रिज में भरी जाने वाली गैस लिक्विड नाइट्रोजन से भरा एक सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची 20 दमकलों की सहायता से चार घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
पुलिस के अनुसार बीस सेठियां गली में दिनेश नाम के एक व्यक्ति की फ्रिज, वाशिंग मशीन और रिपेयरिंग की दुकान है। बुधवार सुबह करीब पांच बजे दुकान में अचानक आग लगने की सूचना मिली। धीरे-धीरे आग बढ़ती गई और वहां रखे लिक्विड नाइट्रोजन के सिलेंडरों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ देर बाद अचानक एक सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। इससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। दमकलों और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चार घंटे में आग पर काबू पाया। इस हादसे में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …