Breaking News
Home / भीलवाड़ा / अस्पताल के वार्ड में घुसा नशेड़ी, जिला अस्पताल की सुरक्षा रामभरोसे

अस्पताल के वार्ड में घुसा नशेड़ी, जिला अस्पताल की सुरक्षा रामभरोसे

भीलवाड़ा। जिले के सबसे बडे चिकित्सालय महात्मा गांधी में कहने को सुरक्षा के लिए होमगार्डकर्मी लगाए हुए हैं और इस परिसर में ही पुलिस चौकी भी है लेकिन रात के समय हॉस्पिटल में पसरा सन्नाटा सुरक्षा व्यवस्था की कुछ और ही कहानी बयां कर रहा था।

 

सोमवार-मंगलवार मध्य रात लगभग 3.17 बजे एक नशेड़ी मेल मेडिकल वार्ड में घुस गया और अजीबोगरीब हरकतें करने लगा। नशेड़ी के वार्ड में घुसने की भनक ज्यों ही मरीज के परिजनों को लगी तो उन्होंने बड़ी मुश्किल से उसे वार्ड से बाहर धकेला और वार्ड का दरवाजा बंद कर दिया। वार्ड से धकेले जाने के बाद नशेड़ी शौचालय की ओर जाकर बैठ गया जिससे मरीज डरे सहमे उधर पैर तक भी नहीं रख पाए।
वहीं दूसरी और जब वार्ड स्टाफ को जगाया गया तो स्टाफ टस से मस तक नहीं हुआ। पौन घंटे चले इस घटनाक्रम के बाद जब ऊपर से लेकर मुख्यद्वार तक सुरक्षाकर्मियों को ढूंढा तो दूर तक पसरे सन्नाटे में सुरक्षा व्यवस्था नदारद मिली क्योंकि एक भी वार्ड के बाहर से लेकर मुख्य द्वार तक कोई सुरक्षाकर्मी नजर आया । इस बारे में जब इमरजेंसी कक्ष में तैनात स्टाफ से होमगार्डकर्मियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि पता नहीं ये कहां सोते हैं।

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *