हनुमानगढ़। बेटा-बेटी एक समान। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए सांगरिया निवासी एवं छीपा संदेश समाचार पत्र के संपादक हाकम चंद छीपा ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। रविवार सुबह हाकम चंद जी की धर्मपत्नी किरण ने पुत्री को जन्म दिया। इस पर परिवार ने जमकर खुशियां बांटीं। पोती के जन्म की खुशी में दादी ने थाली बजाई और लड्डू बांटे।
आमतौर पर पुत्र जन्म पर ही थाली बजाई जाती है मगर हाकमजी के परिवार ने समाज के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। उनका मानना है कि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं होना चाहिए। समाज को यह संदेश देने के लिए ही उन्होंने पुत्री जन्म की खुशियां मनाई हैं। इस मौके पर पड़ोस की महिलाओं समेत अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि हाकमजी अपने समाचार पत्र के माध्यम से भी सामाजिक अलख जगाते रहे हैं।
Check Also
संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती पर किया हवन-पूजन
तुलसी विवाह समेत कई आयोजन रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ की जिला शाखा …