Breaking News
Home / अजमेर / अजमेर में सिन्धियतजी शाम कार्यक्रम 19 को

अजमेर में सिन्धियतजी शाम कार्यक्रम 19 को

sindhi
अजमेर। सिन्धी संगीत समिति अजमेर के तत्वावधान में 19 मार्च शनिवार को सांयकाल 6 बजे से जवाहर रंगमंच में आयोजित सिन्धी संगीत के विश्व विख्यात मास्टर चन्द्र की स्मृति में सिन्धियतजी शाम कार्यक्रम में अनेक अतिथि सपरिवार अपनी उपस्थिति देंगे। प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने बताया हैं कि कायक्रम का शुभारम्भ देहली गेट स्वामी बसंतराम दरबार प्रेमप्रकाश मण्डल के सन्त स्वामी ओम प्रकाश शास्त्री करेंगे। मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी,अध्यक्षता नगर निगम के महापौर धर्मेन्द गहलोत,विशिष्ट अतिथि शिव शंकर हेडा अध्यक्ष अजमेर विकास प्राधिकारण, प्रकाश टहिल्यानी जिला परिवहन अधिकारी, गुलाब भाटिया, नारायणदास हरवानी, गोविन्द खटवानी, राज डी$ थारवानी, रमेश लखानी, हरगुनदास नेभवानी, गोपी जनवानी, नरेश कुमार माधानी, अतिथि नरेन शाहनी भगत, सुरेश माधानी, विजय नारवानी, तेजभान आसवानी होंगे। कार्यक्रम में देश विदेश में विख्यात सिन्धी गीत एवं संगीत के विख्यात कलाकारों को आमंत्रित किया गया है ।

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *