मुंबई। राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे की नजर अब विदेशी कलाकारों पर है। मनसे की फिल्म इकाई महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना एमएनसीकेएस ने पुलिस आयुक्त से विदेशी कलाकारों को कार्य अनुमति के बारे में ‘सख्त’ कानून तैयार करने का अनुरोध किया है।
एमएनसीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष शालिनी ठाकरे ने पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय पदसालगिकर से मुलाकात की। आयुक्त ने एक समग्र नीति तैयार करने का आश्वासन दिया जिससे विदेशी कलाकारों के कार्य अनुमति का मुद्दा हल हो सकेगा।
शालिनी ने एक बयान में बताया कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से विदेशी कलाकारों को काम पर रखने के सिलसिले में कड़ा कानून बनाने का आग्रह कि या। यह देखा गया है कि इनमें से कई अभिनेता मुंबई में बिना उचित कार्य अनुमति के काम कर रहे हैं। उचित कार्य अनुमति और वीजा के लोगों को काम पर रखने से राज्य के साथ साथ देश को भी खतरा है।
गौरतलब है कि हाल ही बिना कार्य अनुमति के विदेशी कलाकारों के मुद्दे पर मनसे की फिल्म इकाई ने अभिनेता जॉन अब्राहम की ‘फोर्स 2’ फिल्म की शूटिंग बंद कर दी थी।