Breaking News
Home / जोधपुर / भंवरी कांड के आरोपियों को भगाने का सहयोगी गिरफ्तार

भंवरी कांड के आरोपियों को भगाने का सहयोगी गिरफ्तार

bhanwarimahipal maderna
जोधपुर। बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी हत्याकाण्ड के आरोपियों को कचहरी परिसर में भगाने में सहयोग करने का एक फरार आरोपी अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उदयमंदिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस ने बताया कि जून 2012 में भंवरी देवी हत्याकाण्ड के कुछ आरोपी फायरिंग करके कचहरी परिसर से फरार हो गए थे। उन्हें पेशी पर ले जाया गया था तब कुछ बाहरी बदमाशों की सहायता से वे फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने कुछ ही दिनों में हत्या के फरार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जांच के दौरान बालेसर में आगोलाई निवासी नारायणराम पुत्र डूंगरराम जाट का नाम भी सामने आया था। वह इन आरोपियों को भगाने में सहयोगी था। नाम सामने आने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया। अब उदयमंदिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई संगीन मामले दर्र्ज है। उस बारे में भी तफ्तीश की जा रही है।

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *