Breaking News
Home / breaking / विजयदशमी पर पहली बार नई गणवेश में आरएसएस का पथ संचलन

विजयदशमी पर पहली बार नई गणवेश में आरएसएस का पथ संचलन

rss
जोधपुर। पूरे देश में विजयदशमी पर आरएसएस के स्वयंसेवक नए रूप-रंग में नजर आए। उन्होंने नई गणवेश में पथ संचलन निकाला। इसी कड़ी जोधपुर में चार जगह से पथ संचलन निकाला गया।

add-godreg

इन स्थानों पर पहले सुबह 7.30 बजे शस्त्र पूजन हुआ। इसके बाद सवा नौ बजे पथ संचलन शुरू हुआ। पहली बार स्वयं सेवक संघ की नई गणवेश सफेद कुर्ता एवं ग्रे कलर की पेंट में पथ संचलन हुआ।

add
संघ की योजना अनुसार केशव नगर में केशव परिसर, सरस्वती नगर में मधुबन स्थित हनुमान मंदिर, शास्त्री नगर का मसूरिया क्षेत्र में यूआईटी पार्क मंडोर में गोकुलजी की प्याऊ से पथ संचलन किया गया। इस बार संघ ने महानगर स्तर पर पथ संचलन आयोजित नहीं कर नगर स्तर पर करने का निर्णय लिया था।
संचलन में कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए अनुशासन और साधिकता का उदाहरण देते नजर आए। इस मौके पर संघ की सभी शाखाओं में आज सुबह शस्त्र पूजन, शारीरिक प्रदर्शन, सूर्य नमस्कार और दंड युद्ध का प्रयोग भी किया गया।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *