चंडीगढ़। लगभग 5 करोड़ निवेशकों से विभिन्न योजनाओं में लगभग 45,000 करोड़ रुपए का निवेश करवाकर धोखाधड़ी करने के मामले में सी.बी.आई. ने पर्ल्स ग्रुप के सी.एम.डी. निर्मल सिंह भांगू व 5 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है जिसमें 2 फर्म भी शामिल हैं।
सी.बी.आई. ने यह आरोप पत्र मुख्य महानगर दंडाधिकारी चारू अग्रवाल ने इस मामले में पुलिस की तरफ से दायर आरोप पत्र पर संज्ञान ले लिया है। अब इस मामले में 21 अप्रैल को सुनवाई होगी।
सी.बी.आई. ने यह आरोप पत्र भांगू, उसकी फर्म पर्ल्स एग्रोटैक कार्पोरेशन लि.,पल्र्स गोल्डन फॉरैस्ट लि. व उसके प्रोमोटर और निदेशक सुखदेव सिंह, गुरमीत सिंह व एस. भट्टाचार्य के खिलाफ दायर किया है। सभी पर भारतीय दंड संहिता और प्राइज चिट एंड फंड सर्कुलेशन स्कीम एक्ट 1978 के तहत मामला बनाया गया है।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …